यूपी के गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा शहर 8 महीने के मासूम की चारपाई से गिरकर मौत हो गई थी। बच्चे की मां को डर था कि इस लापरवाही पर घरवाले उसकी पिटाई करेंगे। बस इसी दहशत में उसने बेटे का शव अनाज की टंकी में छुपा दिया। 11 दिनों बाद उससे दुर्गंध आने लगी। उधर, बच्चा नहीं मिला तो घरवालों ने जेवर कोतवाली में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी।
मासूम को खोजने पुलिसवाले भी घर के आसपास आने लगे। पुलिस घर में रखी अनाज की टंकी तक न पहुंच जाए, इसलिए शव निकालकर पास के प्लॉट में फेंक दिया। पुलिस को बुधवार को एक प्लास्टिक के बैग में शव मिला तो महिला से पूछताछ शुरू की। कड़ाई से पूछताछ करने पर महिला टूट गई और यह बात सामने आई। गोपालगढ़ गांव निवासी रोदास ने जेवर कोतवाली में शिकायत दी थी। बताया था कि 10 अगस्त की दोपहर वे घर से बाहर थे।
उनकी पत्नी हेमा देवी 8 महीने के बच्चे दीपक को छोड़कर पशुओं को चारा डालने गई थीं। इसी बीच दीपक का किसी ने अपहरण कर लिया। मासूम के अगवा होने का मामला होने पर केस दर्ज कर पुलिस ऐक्टिव हो गई। पुलिस ने रोदास के घर के पास के एक प्लॉट से प्लास्टिक के बैग में दीपक का शव बरामद किया। शुरुआत में अपहरण के बाद हत्या की बात पुलिस को भी लगी, लेकिन कुछ सबूत ऐसे मिले जिससे मामला संदिग्ध लगने लगा।