कोरोना : सेल्फ आइसोलेशन में हैं वसुंधरा और उनके पुत्र दुष्यंत



राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता वसुंधरा राजे संधिया और लोकसभा सदस्य उनके पुत्र दुष्यंत सिंह (कोविड-19) कोरोना वायरस से संक्रमित गायिका कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद से  खुद को अलग (सेल्फ- आइसोलेशन) कर लिया हैं।

शुक्रवार को इस संबंध में वसुंधरा राजे सिंधिया ने ट्वीट कर कहा ‘कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी। कनिका कपूर, जो कि कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं। सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ़-आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं।'

भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह के संपर्क में आये सभी सांसद डॉक्टर के संपर्क में हैं। हालांकि अभी तक किसी भी सांसद में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं। दुष्यंत राजस्थान की झालावार-बारां लोकसभा सीट से सांसद हैं। कनिका की पार्टी में शामिल होने के बाद वह संसद की कार्यवाही में भाग लेने के लिए भी लोकसभा पहुंचे थे। लेकिन कनिका कपूर के कोरोना से संक्रमित होने की खबर के बाद दुष्यंत ने खुद को सेल्फ़-आइसोलेशन में कर लिया। जानकारी के मुताबिक, दुष्यंत से संपर्क में आए कई सांसदों ने अपनी जांच कराई किंतु उनमें संक्रमण के लक्षण नही पाए गए।
Previous Post Next Post

.