उज्जैन में चार दिन पहले संजय नगर में दूसरी पत्नी और उसके बेटे की हत्या करने वाले आरोपी अनिल यादव ने घटना वाली रात का सनसनीखेज घटनाक्रम पुलिस को बताया। अनिल का कहना है कि पत्नी सरिता यादव किसी दूसरे व्यक्ति के चक्कर में थी। इसलिए वह रोज उससे किसी न किसी बात पर झगड़ा करती थी। वह मेरा मकान भी हड़पना चाहती थी। मैं उससे परेशान हो गया था। उस रात में जब घर पहुंचा तो वह मुझसे झगड़ा करने लगी। उस दिन में शराब पिए हुए था। गुस्से में आकर मैंने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पत्नी को मार रहा था तो बेटा अभय भी जाग गया और वह भी मां को बचाने आया। मुझ पर खून सवार था मैंने उसकी भी चाकू घोंपकर हत्या कर दी। घटना के बाद रात को ही मैं बाइक से घर से निकल गया था।
संजय नगर में दोहरे हत्याकांड को लेकर सोमावार को एसपी सचिन अतुलकर ने खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपी अनिल यादव बस चलाता है। सरिता से उसने दूसरा विवाह किया था। सरिता पहले पति को छोड़कर अनिल के साथ रहने आ गई थी। साथ में उसका बेटा अभय भी रहता था। अनिल ने सरिता के लिए सांवेर में जमीन बेचकर संजय नगर में मकान बनाया था और यही रहने लगे थे। पूछताछ में अनिल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच झगड़ा होता था। अनिल का कहना है कि सरिता किसी दूसरे व्यक्ति के चक्कर में थी। मैंने मकान सरिता के नाम कर दिया था। इसी को लेकर वह मुझसे आए दिन झगड़ा करती थी।
अनिल ने बताया कि मैं रात को जब भी घर पहुंचता तो वह मुझसे झगड़ा करना शुरू कर देती थी। इसलिए मैं रात को शराब पीकर पहुंचता ताकि बगैर किसी विवाद के सीधे सो जाऊं। घटना वाले दिन भी रात १ बजे सरिता मुझसे झगडऩे लगी। मैं उससे तंग आ गया था और गुस्से में आकर मैंने उस पर एक के बाद कई चाकू से हमला किया। सरिता की आवाज सुनकर बेटा अभय भी आ गया। बीच-बचाव करने लगा तो मैंने भी उसे मार दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी अनिल को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे भैरवगढ़ जेल भेज दिया गया।
घर में रखा चाकू था, दो दिन बाद मिला
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को संजय नगर स्थित घर से ही बरामद किया है। यह चाकू मकान की छत पर रखा हुआ था। ऐसे में पुलिस की जांच पर सवाल उठ रहे हैं कि जिस घर में दो हत्याएं हुई, वहां की जांच में वह चाकू तक नहीं तलाश पाई। घटना के ४८ घंटे बाद जब आरोपी पकड़ाया तो उसकी निशानदेही पर चाकू बरामद हुआ।