युवती बोली- शारीरिक सुख नहीं दे पाता है पति
दरअसल, मुरादाबाद के कांठ में रहने वाली युवती की एक साल पहले बिजनौर में रहने वाले युवक से शादी हुई थी। पति मेरठ की एक यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर है। काउंसिलिंग के दौरान युवती ने बताया कि पति उसे शारीरिक सुख नहीं दे पाता है, जबकि पति ने कहा कि वह रोजाना मेरठ में नौकरी कर अपने घर बिजनौर आता है। इस दौरान वह थक जाता है। 

काउंसलर ने दी पति-पत्नी को एक साथ रहने की सलाह
युवती की बात सुनकर काउंसलर ने पति-पत्नी को एक साथ रहने की सलाह दी, जिसके बाद पत्नी संतुष्ट हो गई। पत्नी ने बाद में काउंसलर से बताया कि उसे पति के पुरुषार्थ को लेकर कोई शक नहीं है।

मेरठ में एक साथ रहने लगे पति-पत्नी
काउंसलर ने बताया कि पति-पत्नी अब साथ में मेरठ में रह रहे हैं। दोनों के बीच अब कोई विवाद नहीं है, दोनों एक साथ खुश हैं। बता दें, पहले पति से मेडिकल सर्टिफिकेट देने की बात कही गई थी, लेकिन अब उससे ऐसा करने रोक दिया गया है।