हुआ यूं कि उल्‍हासनगर और विठलवाड़ी रेलवे स्‍टेशन के बीच में एक लोकल ट्रेन अचानक रास्ते में रुक जाती है तभी उस ट्रेन का ड्राइवर उतर कर ट्रेन के सामने आता है और पटरियों पर पेशाब करने लगता है।

पेशाब करने के बाद ड्राइवर कूद के ट्रेन में वापस चढ़ जाता है और अपनी सीट पर बैठ जाता है। इस तरफ ट्रेन फिर अपनी दिशा की तरफ बढ़ जाती है। इस पूरी घटना का वीडियो तेजी वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि जब ट्रेन रुकती है, तभी कही दूर से कोई शख्स इस घटना का वीडियो बना रहा होता है।

वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि ग्रीन सिग्नल होने के बावजूद ड्राइवर ट्रेन को इस तरह रोकता है। जिस समय ट्रेन रुकी हुई थी, उस समय उसमें यात्री भी दिख रहे थे और दूसरी ट्रेनें भी जा रहीं थीं। वीडियो सामने आने के बाद सेंट्रल रेलवे के सीनियर अफसरों का कहना है कि हमें वीडियो मिला है, लेकिन अभी हम इसकी सच्चाई का पता लगा रहे हैं।