प्रेमी-प्रेमिका साथ में जीने की कसमें खाते हैं तब तक तो ठीक है, लेकिन जब साथ में मर जाते हैं तो दो परिवारों पर गमों का पहाड़ तो टूटता ही है, बदनुमा धब्बा भी लग जाता है. समाज में तरह-तरह की अफवाहें भी उड़ती हैं. राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह एक युवक-युवती की कार में रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. दोनों को गोलियां लगी थीं और कार के नीचे खून बह रहा था. पुलिस का अनुमान है कि दोनों ने एक-दूसरे को गोली मारी है. दोनों की उम्र 25-27 साल के बीच की है.
प्रथम द्रष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लगता है. हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जयपुर के श्रीराम नगर विस्तार इलाके में सुबह खड़ी एक कार में दोनों की लाश मिली. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल को देखते हुए ऐसा अंदेशा है कि दोनों ने एक-दूसरे को गोली मारी. हालांकि, बिना फॉरेसिंक रिपोर्ट के इस बारे में ठोस आधार पर कुछ नहीं कहा जा सकता है.
पुलिस ने बताया कि दोनों की लाश, जिस कार में मिली उस पर चंडीगढ़ का नंबर है. मृतक युवक की पहचान गोविंद सोनी उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है. वहीं लड़की का नाम वर्षा सोनी बताया जा रहा है. दोनों झोटवाड़ा इलाके में पड़ोस में ही रहते थे. वहीं, एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह ने कहा कि यह जांच का विषय है कि युवक-युवती ने एक-दूसरे को गोली मारी या फिर युवक ने पहले युवती को गोली मारी. फिर खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.