परन्तु शौच करते समय अचानक अरुण की तबियत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर नाले में गिर गया।आसपास के लोगों को पता चला लोगों ने अरुण को नाले से निकाला तब तक अरुण दम तोड़ चुका था। घटना की जानकारी पुलिस को लगी तो मौके पर पुलिस पहुंच गई पुलिस शव को पोस्टमार्टम पर भेजने के लिए कहने लगी मगर परिजनों व स्थानीय मौजूद व्यक्तियों ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए इंकार कर दिया।
पुलिस ने परिजनों की बात मानते हुए शव का पंचनामा भर शव परिजनों को सौंप दिया। गौरतलब है कि अरुण के एक भाई की गत वर्ष पूर्व अचानक मौत हो गई थी उसकी मौत के बाद अरुण ही अपने घर का एक मात्र सहारा था। रिश्तेदारों व आसपास के लोगों ने ही मिलकर अरुण का अंतिम संस्कार किया।