चेहरे को रखना हो कड़ी धूप में भी स्वस्थ्य और सुंदर तो जरूर अपनाए इस घरेलू उपाय को

गर्मियों के मौसम में चेहरे को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे- टैनिंग, कालापन आदि। इन सबके अलावा कई लोगों की स्किन ऐसी होती हैं कि जब वे धूप में निकलते हैं तब उनका चेहरा लाल पड़ने लग जाता है। शरीर की सुंदरता कौन नहीं चाहता, हर कोई अपने शरीर को स्वस्थ्य और सबसे अच्छा रखना चाहता है । खासतौर से महिलाएं ऐसी होती है जो अपने चेहरे का सबसे ज्यादा ध्यान रखती है और इसे हमेशा गोरा–गोरा बनाए रखना चाहती है। इसके लिए वे अलग अलग तरह के तरीके अपनाती है कभी केमिकल प्रोडक्टस तो कभी घरेलू नुस्खे, मगर फिर भी कई बार इंनका चेहरा वैसा का वैसा ही बना रहता है ।

अगर आपके साथ भी ऐसी कुछ समस्या है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे नुस्खे लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपनी इस समस्या से बहुत ही जल्दी निजात पा सकते हैं। खीरा, जो खाने मे तो स्वादिष्ट और फायदेमंद होता ही है साथ मे और भी कई काम मे आता है।

भारत में गर्मियों का मौसम चल रहा है और इस कड़ी धूप का हमारे चेहरे के ऊपर बहुत बुरा असर करता है । कड़ी धूप के कारण चेहरा सांवला पड़ जाता है और चेहरे का मुलायमपन भी कम हो जाती है। इस से बचने के लिए हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताते है जो शत प्रतिशत लाभकारी है। सबसे पहले खीरे को छील कर उसे मिक्सी में अच्छी तरह ग्राइंड कर लें इसका लेप अपने चेहर और गर्दन पर अच्छी तरह लगा लें। 15 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें, फिर देखे चेहरे का निखार, फर्क आपको खुद दिखाई देगा।

इसके अलावा आप ग्रीन टो को गर्म पानी में डाल लें, फिर कुछ मिनट बाद इसे पानी से निकाल लें। अब इसी पानी में साफ कपड़े को भिगोएं और फिर उस कपड़े को अपने चेहरे पर रखें। आपको ऐसा 10 मिनट तक करना होगा। रात को सोने से पहले पैट्रोलियम जैली की एक परत को अपने चेहरे पर लगाकर सो जाएं और सुबह उठने पर चेहरा धो लें।

आप शहद का भी इस्तेमाल कर सकते है। उसके लिए सबसे पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धूल लें। फिर शहद को अच्छी तरह अपने चेहरे पर लगा लें। 30 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। यह सबसे आखिरी नुस्खा है, इसके लिए आपको बर्फ वाले ठंडे पानी के अंदर कपड़े को डाल कर डूबोएं। फिर इसी कपड़े को अपने चेहरे पर 10 मिनट के लिए रखें।
Previous Post Next Post

.