ये शर्मनाक घटना इंदौर से आई है। यह पर एक लड़की ने अपने प्रेमी युवक को परिवार के दबाव में आकर फोन कर घर बुलाया और फिर योजना के अनुसार उसके हाथ-पैर बांधकर उसके साथ जमकर मारपीट की। उसे बाद में कार की डिक्की में डालकर देवास बायपास पर लेजाकर फेक दिया।
श्रमिक क्षेत्र में रहने वाले युवक अमन सत्यनारायण पुलिस में रिपोर्ट की। इस के आधार पर पुलिस ने अतुल, प्रहलाद और शैलेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया। उसने रिपोर्ट में बताया कि लड़की से उसकी एक साल से दोस्ती चल रही है। देर रात उसने फोन कर कहा कि बहुत जरूरी बात करना है। तुम घर आ जाओ।
उसके बुलाने पर जब वह उसके घर गया तो छिपकर बैठे घर के लोगों ने उसको पकड़ लिया और उसके साथ हाथ पैर बाँध कर मारपीट की। मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। और बाद में बायपास पर लेजक छोड़ फेक दिया।