एटीपी और डब्ल्यूटीए ने बुधवार को एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा, 'पेशेवर टेनिस सीजन अब एटीपी चैलेंजर टूर और आईटीएफ ( इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन) वर्ल्ड टेनिस टूर सहित 7 जून 2020 तक स्थगित कर दिया गया है।'
इस सूचना के साथ ही महिला और पुरुष दोनों के ही यूरोपियन क्ले कोर्ट का पूरा सीजन स्थगित हो गया है। दो दिन पहले ही फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट को भी स्थगित कर सितंबर में दोबारा कराने का फैसला किया गया था।
आईटीएफ के प्रेसिडेंट डेविड हैगर्टी ने प्रतियोगिताओं के स्थगित होने पर कहा, 'इस चुनौतीपूर्ण समय में हमारे खेल के लिए पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण यह है कि इन स्थगित प्रतियोगिताओं से प्रभावित सभी लोगों को यथासंभव निश्चितता प्रदान करना।'
बता दें कि, कोरोना वायरस के चलते विश्व के 8000 से ज्यादा लोगों को जान गवानी पड़ी है और यह वायरस दुनिया के 130 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पिछले हफ्ते इसे एक महामारी घोषित कर दिया था।