आपने सड़कों पर खड़ी ऊँची ऊँची इमारतें तो कई बार देखी होगी लेकिन क्या कभी किसी ऊँची बिल्डिंग को पानी के ऊपर तैरते हुए देखा हैं? यक़ीनन ये बात सुनने में ही असंभव सी लगती हैं. हालाँकि ऐसा हमारे पड़ोसी देश चीन में हुआ हैं. दरअसल इन दिनों इंटरनेट पर एक विडियो बड़ा तेज़ी से वायरल हो रहा हैं. इस विडियो में नदी के ऊपर पांच मंजिला एक ईमारत तैरती हुई नज़र आ रही हैं. ये नज़ारा देख कई लोग हक्के बक्के रह गए. कई लोगो को लगा कि ऐसा बाढ़ आने की वजह से हुआ हैं. हालाँकि विडियो की सच्चाई कुछ और ही हैं.
दरअसल, बात ये है कि ये 5 मंजिला ईमारत असल में एक रेस्तरां हैं. इसे Yangtze नदी के तट पर बनाया गया था. ये एक फ्लोटिंग (तैरने वाला) रेस्तरां हैं. जो पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता था. हालाँकि कुछ प्रशासनिक कारणों के चलते इसे वहां से हटाना पड़ा. ऐसे में इसे दुसरे स्थान पर शिफ्ट करने के लिए नदी में तैराकर ले जाया गया. हालाँकि ऐसा करना इतना आसान भी नहीं था. 5 मंजिल वाली बिल्डिंग को हिलाना कोई मजाक थोड़ी ना हैं.
इस काम के लिए रेस्तरां के मालिक ने कई सारी नौकाएं बुलाई और उन्हें इस बिल्डिंग से जोड़ दिया. इसके बाद इन सभी नावों ने मिलकर इसको एक स्थान से दुसरे स्थान शिफ्ट कर दिया. ये पूरा नज़ारा देखने में बड़ा ही रोचक था. इस विडियो को @Rainmaker1973 नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया हैं. उसने बताया कि ये विडियो पिछले साल यानी 2018 का हैं. हालाँकि इन दिनों ये एक बार फिर से वायरल हो रहा हैं.
बता दें की इस रेस्तरां के पास भले ही पानी में तैरने की क्षमता हो लेकिन इसके बावजूद ये काफी विशाल आकार का हैं. ऐसे में इसे सही सलामत एक स्थान से दुसरे स्थान सफलतापूर्वक रखना अपने आप में एक उपलब्धि हैं. चीन को लेकर हमारे कितने भी राजनैतिक मतभेद हो लेकिन एक बात तो मानना ही पड़ेगा कि टेक्नोलॉजी के मामले में चीन पूरी दुनियां में काफी तेज़ी से आगे बढ़ रहा हैं.
450 people are talking about this
इसी तरह के और भी कई रिएक्शन आए. बरहाल आप भी इस दिलचस्प विडियो को यहाँ देख सकते हैं. यदि आपको विडियो अच्छा लगे तो इसे दूसरों के साथ शेयर करना ना भूले ताकि वे लोग भी इस अद्भुत नज़ारे को देख सके.