लोअर सर्किट के बाद प्री-ओपन कारोबार शुरू, सेंसेक्‍स 3400 अंक लुढ़का

 
इस महीने दूसरी बार सेंसेक्‍स में बड़ी गिरावट  के बाद सोमवार को लोअर सर्किट लगाना पड़ा। लोअर सर्किट की अवधि बीतने  के बाद भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर कारोबार शुरू हुआ। 
खबर लिखे जाने तक सेंसेक्‍स 3,436.93 अंकों और 11.50 फीसदी की गिरावट के साथ 26,474.88 के स्‍तर पर और 962.50 अंक और 11.01 फीसदी की गिरावट के साथ 7,782.95 के स्‍तर पर कारोबार करता देखा गया। 
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कहर की वजह से लॉकडाउन के बीच सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार इतना अधिक प्रभावित हुआ कि कुछ घंटे में बेंचमार्क इंडेक्स पर लोअर सर्किट लग गया। बॉम्‍बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 10 फीसदी नीचे आ गया,  जिसकी वजह से शेयर बाजार का कारोबार 45 मिनटों के लिए बीच में रोकना पड़ गया है।
Previous Post Next Post

.