गुजरात में 3 और पॉजिटिव केस, 11 हजार से ज्यादा लोग कोरन्टाइन


गुजरात में कोरोना के 3 नए केस के साथ राज्य में पॉजिटिव केसों की संख्या 33 पर पहुंच गई है| जिसमें अहमदाबाद में 13, वडोदरा में 6, सूरत में 6, गांधीनगर में 6, राजकोट और कच्छ में 1-1 पॉजिटिव केस शामिल है| स्वास्थ्य विभाग की अग्र सचिव जयंति रवि ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हर दिन शाम को मुख्यमंत्री के साथ हाईपावर समिति की बैठक होगी| राज्य में अब तक 10 लाख लोगों को सर्वे किया गया है| 11108 लोग होम कोरन्टाइन हैं| उन्होंने बताया कि 1583 आइसोलेशन बैड की व्यवस्था की गई है और 609 जितने वेन्टीलेटर उपलब्ध हैं| जबकि निजी अस्पतालों में 1500 वेन्टीवेलटर की व्यवस्था है| जयंति रवि ने 104 पर गैर जरूरी कॉल नहीं करने की लोगों से अपील की है|


बता दें कि कोरोना की रोकथाम के चलते 31 मार्च तक संपूर्ण गुजरात लॉकडाउन कर दिया गया है| राज्यभर में दफा 144 लगा दी गई है और लोगों से जीवनजरूरी चीज वस्तुओं की खरीदी के लिए घर से बाहर निकलने की अपील की गई है| यदि कोई व्यक्ति बिना कारण घर के बाहर निकलेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी| लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस के अलावा एसआरपी 6 और रेपिड एक्शन फोर्स की 4 कंपनियों को गुजरात में तैनात किया जाएगा|

Previous Post Next Post

.