पुलिस को देखा तो बेटी को छोड़ भाग निकली मां, 20 मिनट बाद लौटी तो सामने आई ऐसी वजह...

दीपावली त्योहार के मद्देनजर मोतीझील चौराहे के पास शुक्रवार रात सामने पुलिस को देखा तो एक मां अपनी दस साल बेटी को छोड़कर भाग निकली। इसके बाद उसने पति से फोन पर संपर्क किया और करीब बीस मिनट बाद वापस बच्ची को लेने पहुंची। उसके अचानक वापस चले जाने का कारण लोगों ने पूछा तो सभी हैरान रह गए। 
दरअसल, वह पुलिस की वाहन चेकिंग देखकर भागी थी। आइजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि एसपी वेस्ट संजीव सुमन, सीओ स्वरूप अजीत कुमार चौहान व थाना फोर्स के साथ मोतीझील के पास वाहन चेकिंग चल रही थी। चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार महिला को बिना हेलमेट होने के चलते रोका गया। इस दौरान स्कूटी में सवार उसकी 10 वर्षीय बेटी उतर गई। 
पकड़े जाने के डर से हड़बड़ाहट में महिला ने स्कूटी भगा दी और बच्ची वहीं छूट गई। महिला का मोबाइल बच्ची के पास होने से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। बाद में बच्ची की मदद से उसके पिता को जानकारी दी गई। फिर करीब बीस मिनट बाद महिला हेलमेट लगाकर स्कूटी से आई और बच्ची को साथ लेकर चली गई।
Previous Post Next Post

.