माता-बाप ने जगुआर नहीं दिलाई तो युवक ने 2 महीने पहले खरीदी BMW नहर में बहाई, जानें फिर क्या हुआ

हरियाणा के एक युवक ने जगुआर याफरारी खरीदने की जिद में दो महीने पहले खरीदी बीएमडब्ल्यू नहर में बहा दी। हादसे की आशंका को देख वहां मौजूद लोग रेस्क्यूकरने दौड़े। तभी एक युवक सामने आया। उसने बताया कि मैंने अपनी बीएमडब्ल्यू को रिमोट से नहर में जाने दिया है। उसमें कोई नहीं है। पुलिस ने गोताखोर बुलाकर देर शाम गाड़ी को बाहर निकाला।
दरअसल, मुकारमपुर निवासी युवक आकाश ने 12 जून को 45 लाख में बीएमडब्ल्यू खरीदी थी। वह इसे बेच कर एक करोड़ की जगुआर या 80 लाख की फरारी खरीदने की जिद पर अड़ा था, पर पिता मान नहीं रहे थे। इसलिए युवक ने यह कदम उठाया।

वीडियो भी बनाकर शेयर कर दिया
युवक ने रिमोट से कार को नहर में गिराने का वीडियो बनाकर परिजनों के साथ शेयर भी किया। आकाश के चचेरे भाई ललित ने बताया कि वह सुबह घर से बिना कुछ बताए निकल गया था। कुछ देर बाद उसके नहर के पास होने की जानकारी मिली। ललित ने बताया कि आकाश को महंगी कार का शौक है। उसने 12 जून को फॉर्च्यूनर बेचकर बीएमडब्ल्यू खरीदी थी।
Previous Post Next Post

.