सप्ताह के दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजारों में सकारत्मक शुरुआत की वजह से भारतीय करंसी रुपया पहले से मजबूत हुआ है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया मामूली बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे मजबूत हुआ।
दरअसल अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 76.02 पर खुला, जो कि पिछले बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे की बढ़ोतरी को दर्शाता है। डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 76.20 पर बंद हुआ था। कारोबारियों ने कहा कि रिजर्व बैंक के तरलता को बढ़ावा देने के प्रयास के बाद निवेशकों की भावनाओं में सुधार हुआ।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) कोरोना वायरस की वजह से शेयर बाजार और रुपये में आ रही गिरावट को देखते हुए 1 लाख करोड़ रुपये के अल्पकालिक परिवर्तनीय रेपो नीलामी करेगा। आरबीआई रेपो नीलामियों को दो चरणों में आयोजित करेगा, जिसमें से 50,000 करोड़ रुपये की पहली रेपो नीलामी सोमवार को आयोजित की गई थी। वहीं, रेपो नीलामी के 50,000 करोड़ रुपये की दूसरी किश्त मंगलवार को आयोजित की जाएगी।