बड़ी गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 1700 अंक से ज्‍यादा लुढ़का



कोरोना वायरस के कहर का असर घरेलू शेयर बाजार पर हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी दिख। शुरुआती कारोबार में बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1800 अंक लुढ़क गया। वहीं, निफ्टी में भी 500 अंक से ज्‍यादा की गिरावट रही।

हालांकि, कुछ मिनटों में ही सेंसेक्स 2100 अंक से ज्‍यादा टूट गया और 26 हजार अंकों के नीचे तक आ गया। वहीं, खबर लिखे जाने तक सेंसेक्‍स 1,709.16 अंक और 5.92 फीसदी गिरावट के बाद 27,147.51 अंक पर और निफ्टी भी 512.20 अंक और 5.79 फीसदी की गिरावट के साथ 7,978.35 अंक पर पहुंच गया है।

सेंसेक्‍स सिर्फ 3 दिन में 5000 अंक से ज्‍यादा टूटा

इस हफ्ते अब तक सेंसेक्स 5000 अंक से ज्‍यादा टूट चुका है। वहीं, निफ्टी की बात करें तो ये 1500 अंक से अधिक लुढ़का है। गौरतलब है कि सेंसेक्स बुधवार को 1709.58 अंक यानी 5.59 फीसदी लुढ़क कर 28,869.51 अंक पर बंद हुआ।  वहीं, निफ्टी की बात करें तो ये 425.55 अंक यानी 4.75 फीसदी की गिरावट के साथ 8,541.50 अंक पर बंद हुआ था।

इससे पहले मंगलवार को भी शेयर बाजार में बिकवाली की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 810.98 अंक लुढ़क कर 30,579.09 अंक पर और निफ्टी 230.35 अंक लुढ़क कर 8,967.05 अंक पर बंद हुआ। वहीं सोमवार को सेंसेक्स 2,713.41 अंक यानी 7.96 फीसदी की गिरावट के साथ 31,390.07 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी भी 757.80 अंक यानी 7.61 फीसदी की गिरावट के साथ 9,197.40 अंक पर बंद हुआ। 
Previous Post Next Post

.